EPFO से खुशखबर: कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर बढ़ी, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इतना हुआ बदलाव
EPFO से खुशखबर: सीबीटी के निर्णय के बाद ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ में जमा राशि पर ब्याज पांच करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।
Published 2 months ago
Time & Location
Sources are mostly out of (0)
Bias Distribution
No sources with tracked biases.
See less detail